कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं: जिलाधिकारी

0
69

बदायूँः 21 जून। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आकांक्षात्मक विकास खंडों की माह अप्रैल-23 तक की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि विभागीय अधिकारी निर्धारित पैरामीटर्स पर कार्य करें व इंडिकेटर्स को ध्यान में रखकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, साथ ही फीडिंग नियमित रूप से कराएं।

मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कहा कि आकांक्षात्मक विकास खंडों में शासन की मंशा अनुरूप कार्य कराएं तथा डिनॉमिनेटर्स का भी अध्ययन कर उसके अनुरूप कार्य करें।

बैठक में आईसीडीएस, स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा,कृषि, पशुपालन, उद्यान, ग्रामीण विकास, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, नमामि गंगे, ऊर्जा आदि विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों पर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप वार्ष्णेय, उपायुक्त एनआरएलएम बृजेंद्र शुक्ल, डीसी मनरेगा रामसागर यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here