Homeउत्तर प्रदेशबदायूँराज्यमंत्री गुलाब देवी ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

राज्यमंत्री गुलाब देवी ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

बदायूँ : 16 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2023 के सम्बन्ध में गुलाब देवी, राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा, उ०प्र० सरकार द्वारा गुरुवार को जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
द्रोपदी देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में निरीक्षण के दौरान विद्यालय में द्वितीय पाली की इण्टरमीडिएट हिन्दी विषय की परीक्षा वॉयस रिकार्डर युक्त सी०सी०टी०वी० कैमरे की निगरानी में सम्पादित कराई जा रही थी। परीक्षा में कुल 454 परीक्षार्थी के सापेक्ष कुल 384 परीक्षार्थी उपस्थित पाये गये, निरीक्षण के समय केन्द्र पर स्थापित सी०सी०टी०वी० की निगरानी कक्ष की स्थिति सन्तोषजनक एवं स्ट्रॉग रूम, डबल लॉक, एवं परीक्षा के सम्बन्ध में अन्य सुरक्षा व्यवस्थाएं विभागीय नियमों के अनुरूप पायीं गयीं। कक्षा-कक्षों में परीक्षार्थियों हेतु 01-01 ट्यूब लाईट लगी पायी गयी केन्द्राध्यक्ष को कक्षा-कक्षों में प्रकाश हेतु अतिरिक्त टयूब लाईट लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। केन्द्र पर सफाई एवं अन्य व्यवस्थाऐं सन्तोषजनक थीं।
 शिव देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में निरीक्षण के दौरान विद्यालय में द्वितीय पाली की इण्टरमीडिएट हिन्दी विषय की परीक्षा 03 कक्षा-कक्षों में वॉयस रिकार्डर युक्त सी०सी०टी०वी० कैमरे की निगरानी में सम्पादित कराई जा रही थी। परीक्षा में कुल 69 परीक्षार्थी के सापेक्ष कुल 67 परीक्षार्थी उपस्थित पाये गये निरीक्षण के समय केन्द्र पर स्थापित सी०सी०टी०वी० निगरानी कक्ष की स्थिति सन्तोषजनक एवं स्ट्रॉग रूम, डबल लॉक एवं परीक्षा के सम्बन्ध में अन्य सुरक्षा व्यवस्थाऐं विभागीय नियमों के अनुरूप पायीं गयीं। केन्द्र पर प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाऐं सन्तोषजनक मिली।
सिंग्लर गर्ल्स इण्टर कालेज में निरीक्षण के दौरान विद्यालय में द्वितीय पाली की इण्टरमीडिएट हिन्दी विषय की परीक्षा वॉयस रिकार्डर युक्त सी०सी०टी०वी० कैमरे की निगरानी में सम्पादित कराई जा रही थी। परीक्षा में कुल 408 परीक्षार्थी के सापेक्ष कुल 220 परीक्षार्थी उपस्थित पाये गये, निरीक्षण के समय केन्द्र पर स्थापित सी०सी०टी०वी० निगरानी कक्ष की स्थिति सन्तोषजनक एवं स्ट्रॉंग रूम, डबल लॉक एवं परीक्षा के सम्बन्ध में अन्य सुरक्षा व्यवस्थाऐं विभागीय नियमों के अनुरूप पायीं गयीं कक्षा कक्षों में 02-02 एल०ई०डी० लाईट लगी पायी गयी, कक्षा कक्षों की ऊँचाई अधिक होने के कारण एल०ई०डी० लाईट का प्रकाश पर्याप्त नहीं पाया गया। केन्द्राध्यक्ष को कक्षा-कक्षों में प्रकाश हेतु अतिरिक्त लाईट लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। केन्द्र पर सफाई एवं अन्य व्यवस्थाऐं सन्तोषजनक मिली।
निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री के साथ उपस्थित डा० प्रवेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, बदायूँ को निरीक्षित केन्द्रों एवं जनपद के अन्य केन्द्रों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई का माहौल तैयार कर माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा- 2023 को विभागीय निर्देशानुसार नकलविहीन, शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।
—-
वही बच्चे परीक्षा नहीं दे रहे हैं जो बैठे थे नकल की आस में : राज्यमंत्री
बदायूँ : 16 फरवरी। गुलाब देवी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश में गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पहुंचीं। यहां जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता एवं पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, जिलाधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
यहां प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से संवाद किया। राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि पहले नकल ठेकों पर करवाई जाती थी उस दौरान विद्यार्थी सोचते थे कि मेहनत करें या ना करें पास तो हो ही जाएंगे। कुछ परीक्षा केंद्रों में नकल का एक वातावरण बना हुआ था। हमने एक कठोर व्यवस्था बनाई है इसमें वही बच्चे पास होंगे जो मेहनत करके आएंगे। प्रदेश में लगभग 59 लाख 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments