मुरादाबाद-फर्रूखाबाद पर पटेल चौक के समीप सोमवार सुबह जबरदस्त हादसा हो गया। गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ. बदायूं डिपो की रोडवेज बस और दो ट्रकों की टक्कर हो गई। जिसमेंबस सवार नौ यात्री घायल हो गये. पुलिस नेघायलों को जिला अस्पताल मेंप्राथमिक उपचार कराया है. घायलों की हालत स्थिर है. करीब एक घंटे तक हुए पर जाम रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम को खुलवाया है. बदायूं डिपो की रोडवेज बस यात्रियों को लेकर बिसौली सेबदायूंआ रही थी. इस बीच एक ट्रक पटेल चौक बाईपास पार करते हुए बरेली की ओर सेउझानी की ओर जा रहा था. उसी वक्त सामने से दूसरा ट्रक आ गया. ट्रक नेट्रक को बचानेका प्रयास किया, लेकिन पहला ट्रक सामने से गुजर गु रही रोडवेज बस से टकरा गया और तीनों वाहनों मेंआपस में भिड़ंत हो गयी.जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। भिड़ंत मेंतीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गये.हादसे में बस मेंसवार करीब नौ लोग गंभीर रूप सेघायल हो गये.जानकारी पर नवादा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गयी। हादसे में सगीर अहमद (29) निवासी पुसगवां थाना वजीरगंज, किशनलाल (38) निवासी औल्ला थाना अलापुर, रेशमवती (35) निवासी फैजगंज बेहटा, ज्ञानवती (35) निवासी फैजगंज बेहटा, अजुम (39) निवासी सैदपुर थाना वजीरगंज, ममता (36) निवासी बिसौली, मोहम्मद अतीक (39) निवासी बदायूं, मनीष (28) निवासी चंदौसी, रामवीर (42) फैजगंज बेहटा घायल हो गये.
Home उत्तर प्रदेश बदायूँ मुरादाबाद-फर्रूखाबाद पर पटेल चौक के समीप जबरदस्त हादसा:रोडवेज बस और ट्रकों की...