उसहैत (बदायूं)। जनपद की नगर पंचायत के चेयरमैन ने अपना पद संभालते ही जनता के लिए खुशखबरी दी है कि बेटी की शादी पर कस्बें में उनकी नगर पंचायत की ओर से लड़की की शादी पर पानी का टैंकर निशुल्क (Free) सेवा रहेगी कोई रूपया नही लिया जायेगा। खबर के अनुसार नगर पंचायत उसहैत के नवनिर्वाचित चेयरमैन नवाब हसन का मौहल्ला सैयदान इमामबाड़े पर फूल मालाओं और चांदी का मुकूट पहनाकर शानदार इस्तकबाल किया गया।। इस मौके पर चेयरमैन नवाब हसन ने लोगों को मुतमईन किया कि जल्द ही उनकी समस्त समस्याओं का समाधान होने जा रहा है। साथ ही ऐलान किया कि किसी भी लड़की की शादी पर पानी का टैंकर निशुल्क (Free) दिया जायेगा । अब तक पानी का टंकर लेने पर 600 रूपये का शुल्क लिया जाता था। अब नही लिया जायेगा।इस अवसर पर शाहनबाज खांए अकबर अलीए आलीजानए आले हसनएसै0 परवेज अली आदि मौजूद रहे।