ककराला (बदायूं) नगर पालिका परिषद, ककराला के चेयरमैन इंतखाब मुमताज सकलैनी (Chairman Intkhab Mumtaz Saqlaini) ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था से किसी भी तरह को कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आम जनता को साफ और स्वच्छ वातावरण (clean environment) देना प्राथमिकताओं में रहेगा। कूड़ा कलेक्शन और निस्तारण व्यवस्था (Garbage collection and disposal system) को बेहतर बनाया जाएगा। आज हमारी आवाज़ को दिए अपने साक्षात्कार (Interview) में उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही (Negligence) बर्दाश्त नहीं होगी।
जनता किसी भी समय मेरे घर पर अपनी परेशानी (problems) लेकर आ सकता है मेरे घर के दरवाजे चौबीस घंटे खुले हैं। कहा नगर मे सबसे ज्यादा बिजली की समस्या (power problem) है। बोर्ड की मीटिंग के बाद नगर में विकास कार्य को अंजमा दिए जायेगें। उनका कहना है कि जिसने वोट दिया है उसका भी स्वागत है जिसने नही दिया उसका भी स्वागत है।
देखें हमारी आवाज के सम्पादक कामिल मजीद से चेयरमैन इंतखाब मुमताज सकलैनी कीे खास बात चीत