सांकेतिक धरना प्रदर्शन के चौथे दिन काला फीता बांध किया विरोध

0
138

बदायूं। पूर्व नोटिस के तहत उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले संगठन पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं जैसे कई माह से वेतन का भुगतान न होने , ₹29 करोड़ ई0 पी0 एफ0 का गबन करने, स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध नहीं कराने सुरक्षा उपकरण दिए बगैर दबाव बनाकर कार्य कराने 16 सूत्रिय मांग पत्र को लेकर अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल बदायूं कार्यालय के समक्ष सांकेतिक धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा । उपकेंद्रों पर भी संविदा कर्मचारियों के द्वारा काला फीता बांध कर बिरोध प्रदर्शन किया गया आपको बता दें कि शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता बदायूं (अखिलेश कुमार) अपने चार पहिया वाहन को ड्राइव करते हुए कार्यालय आये थे तथा धरना स्थल पर मौजूद कर्मचारियों के उपर चार पहिया वाहन चढ़ाने का प्रयास किया गया था,लेकिन किसी तरह से कर्मचारी बाल बाल बच गए थे जिससे विद्युत संविदा कर्मचारीआक्रोशित हो गए। वहीं दूसरे दिन संविदा कर्मचारी जब धरना स्थल पर जिस समय प्रार्थना कर रहे थे तो अधीक्षण अभियंता के द्वारा अपने मोबाइल से बिडीयो बनाया गया था जिससे संविदा कर्मचारियों में भारी आक्रोश था।
आज कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट हेड अजय दुबे, जौनल हेड दुर्गेश कुमार सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर सौरभ अवस्थी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे और उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों, कार्यदाई संस्था के अधिकारीयों तथा अधीक्षण अभियंता बदायूं के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई जिसमें अधीक्षण अभियंता को बैकफुट आना पड़ा और धरना स्थल पर पहुंचकर उक्त घटनाओं के बारे में अफसोस व्यक्त किया गया
तथा संविदा कर्मचारियों की सभी समस्याओं का समाधान करने का लिखित समझौता हुआ और सांकेतिक धरना प्रदर्शन को समाप्त करने का आग्रह किया। संविदा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए
प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा की आउटसोर्स कर्मियों की खून पसीने की कमाई के एक एक रुपए को लेकर मानेंगे । प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने कहा कि संविदा कर्मचारी जान हथेली पर रखकर कार्य करते हैं लेकिन इनकी मेहनत का रुपया समय से नहीं मिलता है यह बहुत दुःखद है । वहीं मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति व मध्यांचल संगठन मंत्री राकेश कुमार ने भी संविदा कर्मचारियों को संबोधित किया। जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से सांकेतिक धरना प्रदर्शन को आज हुई वार्ता के उपरांत हुए लिखित समझौता पर समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा इस लिए सांकेतिक धरना प्रदर्शन को स्थगित किया गया है ।सांकेतिक धरना प्रदर्शन में जापान सिंह, पवन पटेल, सुरेश चंद्र पाल, लवकुश मौर्य, सुनील कुमार, बिजेंद्र कुमार, अवध पटेल,टीटू पटेल, श्री कृष्ण, सौरभ पटेल, मुकेश कुमार, विनोद कुमार आदि दर्जनों संविदाकर्मी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here