ककराला बवाल का एक और आरोपी गिरफ्तार

0
36

बदायूं। SSP के कुशल निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी दातागंज के नेतृत्व मे व प्रभारी निरीक्षक अलापुर हरपाल सिहं बालियान के द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 थाना अलापुर जनपद बदायूँ में प्रकाश मे आये आरोपी असरार अली खां पुत्र मुश्ताक अली खां नि0 वार्ड नं0 04 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूँ को पुलिस टीम थाना अलापुर द्वारा गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही कर पेशी हेतु माननीय न्यायालय हेतु भेजा गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.गिरफ्तार अभियुक्त असरार अली खां पुत्र मुश्ताक अली खां नि0 वार्ड नं0 04 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूँ (दिनांक 11.03.2023)

1.मु0अ0सं0 0487/22 धारा 147/149/332/353/336/307/186/427/283/341/120B भादवि व 7 CLA ACT व 2/3 लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 थाना अलापुर जनपद बदायूँ थाना अलापुर बदायूँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here