अलापुर (बदायूं)। नगर पंचायत अलापुर कार्यालय में आज संचारी रोग के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया बैठक में नगर पंचायत अलापुर के अध्यक्ष पति एवं वरिष्ठ समाज सेवी फ़हीम उद्दीन अवं अधिशाषी अधिकारी अमरेश तिवारी की गरिमामय उपस्थति रही बैठक में संचारी रोग से सम्बन्ध में चर्चा की गयी बैठक को अध्यक्ष पति एवं वरिष्ठ समाज सेवी फ़हीम उद्दीन एवं अधिशाषी अधिकारी अमरेश तिवारी ने सम्बोधित किया. इस अवसर पर युवा नेता फ़ैज़ान आज़ाद सहित समस्त सभासद उपस्थित रहे।