बदायूं। समाजवादी पार्टी के प्रांतीय निर्देश पर सपा के नि0 जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्याथिति के रूप में पूर्व मंत्री सर्वेश अम्बेडकर मौजूद रहे,संचालन मोहर सिंह ने किया।
मुख्याथिति के रूप में बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सर्वेश अम्बेडकर ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, डॉ0 राम मनोहर लोहिया,जय प्रकाश नारायण,कांशीराम जी आदि ने समाज के शोषित,वंचित,पीड़ित तथा दबे-कुचले लोगों के लिये सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया।बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाये गए संविधान से सभी को समाज मे बराबरी का दर्जा मिलना आरम्भ हुआ था,डॉ0 राम मनोहर लोहिया जी ने सदैव समता मूलक समाज की परिकल्पना की तथा उसको मूर्त रूप देने का आजीवन प्रयास किया।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में हमारा समाज तेजी से समाजवादी पार्टी जुड़ रहा है और भविष्य में बूथ स्तर तक पार्टी को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।
अध्यक्षता करते हुए नि0 सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि संविधान के रचियता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी मे समाज में समान विचारधारा का निर्माण किया,उन्ही के प्रयास से समाज से बहिष्कृत लोगों को सम्मान मिलना शरू हो सका।आज हम सभी समाजवादी साथी यह संकल्प लेते हैं कि कमजोर लोगों के हक़ की लड़ाई में सदैव उनके कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करते रहेंगे।
इस मौके पर अवधेश यादव,बलवीर सिंह यादव,राजपाल सिंह उर्फ राजू,सुनील यादव,जवाहर सिंह यादव,संतोष कश्यप,रक्षपाल सिंह,ऋषिपाल सिंह,दिनेश कुमार,ओमपाल दिवाकर, अमित मथुरिया,बीरेंद्र जाटव,आलोक कुमार,मारूफ अहमद,रज्जन लाल सागर,स्वाले चौधरी,सतेंद्र पाल,दिनेश भारती,नरेंद्र पाल,राजेन्द्र सिंह,सुखदेव शर्मा,ज्योति,आरती,कौशल कुमार,राजवीर सिंह,अजित सिंह,सोमेश सागर,सोनू सिंह आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।