ककराला (बदायूँ)। ककराला स्वास्थ्य केंद्र पर आज 2 बजे नगर अधयक्ष इंतखाब मुमताज सकलैनी ने औचक निरीक्षण किया अस्पताल की अव्यवस्थाओं को देख कर नगर अध्यक्ष भड़क उठे, कोई भी डॉक्टर उपस्थित नहीं मिला फार्मासिस्ट से बात करने पर जब डॉक्टर्स की छुट्टी के बारे में पूछा गया तो बताया कि उन्होंने लिखित रूप में छुट्टी न देकर फोन पर बात करके ही छुट्टी ले ली जब चेयरमैन ने रजिस्टर मांगा तो फार्मासिस्ट ने अभद्र व्यवहार करते हुए ये कहकर मना कर दिया कि मैं रजिस्टर अपने अधिकारी को दिखाता हूं आपको नहीं दे सकता। मरीजों का हाल चाल पूछने पर उन्होंने बताया कि यहां पर प्रसव के दौरान डॉक्टर्स द्वारा मरीजों से अवैध तरीके से पैसे लिए जाते हैं जबकि प्रसव का इलाज फ्री है। इसके अतिरिक्त अस्पताल में पर्याप्त दवाएं भी उपलब्ध नहीं हैं ,जो दवाएं आती हैं जिनका ब्लैक में बेच दिया जाता है. नगर अध्यक्ष द्वारा इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी को जानकारी देने की बात भी कही गई जिससे नगर के स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं सही हो सकें और नगर वासियों को इसका लाभ मिल सके। इस मौके पर जैनुल आबेदीन,फिरोज खान , जुनैद खान, शहरियार खान,कमाल खान जाहिद खान ,मुस्तफीज , आमिर, तौसीफ खान , भोला मंसूरी, वीरेंद्र मौर्य आदि मौजूद रहें।
Home उत्तर प्रदेश बदायूँ पालिका अध्यक्ष इंतखाब मुमताज सकलैनी ने सभासदों के साथ किया सामुदायिक स्वास्थ्य...