Homeउत्तर प्रदेशबदायूँपथराव और फायरिंग की घटना में छ अपराधी मय अवैध अस्लाह सहित...

पथराव और फायरिंग की घटना में छ अपराधी मय अवैध अस्लाह सहित गिरफ्तार

बदायूं। थाना अलापुर पुलिस द्वारा ग्राम बमनी में हुये पथराव एवं फायरिंग की घटना से सम्बन्धित 06 अभि0गण को मय अवैध अस्लाह व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 08मार्च को ग्राम बमनी में होली मिलन के पश्चात पुरानी रंजिश को लेकर गांव में पथराव एवं फायरिंग की सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक अलापुर मय पुलिस फोर्स पहुँचकर घटना को बढने से रोका गया तथा सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी जिसपर तत्काल क्षेत्राधिकारी दातागंज अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे स्थिति सामान्य की गयी घायलो को अस्पताल भिजवाया गया इसके पश्चात ग्राम बमनी निवासी वादी धर्मेन्द्र पुत्र ओमकार सिंह ने थाने पर लिखित सूचना दी कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के प्रधान शिव सिंह आदि द्वारा उनके ऊपर जान से मारने की नियत से तमन्चो से फायर, पथराव एवं लाठी डन्डो से मार पीट की गयी जिसमें रविन्द्र पुत्र ओमकार,राम बहादुर पुत्र थम्मन एवं नरेश पुत्र थम्मन घायल हो गये सूचना पर मु0अ0सं0 138/2023 धारा 147/148/149/336/307/323/504/506 भादवि बनाम 1. शिव सिंह, 2. देवेन्द्र पुत्रगण मीलाल, 3. बच्चू पुत्र रामचन्द्र, 4. करण पुत्र जानकी प्रसाद 5. हजारी पुत्र रोशन लाल, 6. फूलचंद पुत्र जानकी प्रसाद, 7. कौशल पुत्र महेशपाल नि0गण ग्राम बमनी थाना अलापुर जनपद बदायूँ पंजीकृत किया गया दूसरे पक्ष के कौशल कुमार पुत्र महेशपाल , करन सिंह पुत्र जानकी प्रसाद , हजारीलाल पुत्र रोशनलाल नि0गण ग्राम बमनी थाना अलापुर जनपद बदायूं घायल हुये जिन्हे भी मौके से अस्पताल भिजवाया गया था इस सम्बन्ध में वादी महेश पुत्र महीलाल की तहरीर पर मु0अ0सं0 139/20223 धारा 147/148/149/323/504/506/336/307 IPC बनाम 1. जितेन्द्र 2. धर्मेन्द्र 3. रवेन्द्र पुत्रगण ओमकार 4. मुनीश उर्फ रामबहादुर 5. नरेश पुत्रगण थम्मन 6. अशोक पुत्र प्रेमपाल 7.वीरेन्द्र पुत्र गेंदन 8.नरेन्द्र पुत्र शिशुपाल नि0गण ग्राम बमनी थाना अलापुर जनपद बदायूँ पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 लोकेन्द्र कुमार के सुपुर्द की गयी ।
इस घटना को डा0 ओपी सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेते हुये तत्काल अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं अवैध अस्लाहो की बरामदगी करते हुये प्रभावी एवं सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये जिसके अनुपालन में अमित किशोर श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, कर्मवीर सिंह क्षेत्राधिकारी दातागंज के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिहं बालियान के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना अलापुर द्वारा मु0अ0सं0 138/2023 धारा 147/148/149/336/307/323/504/506 भादवि में नामित एवं वांछित अभियुक्तगण कौशल कुमार पुत्र महेशपाल, करण सिहं पुत्र जानकी प्रसाद, हजारी लाल पुत्र रोशनलाल नि0 ग्राम बमनी थाना अलापुर बदायूँ को सलेमपुर तिराहे से घटना में प्रयुक्त एक तमन्चा दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया तथा मु0अ0सं0 139/2023 धारा 147/148/149/323/504/506/336/307 भादवि में नामित एवं वांछित अभियुक्त जितेन्द्र व धर्मेन्द्र पुत्रगण ओमकार सिंह तथा नरेश पुत्र थम्मन नि0 ग्राम बमनी थाना अलापुर बदायूँ को अलापुर बदायूं मार्ग जगत वाईपास तिराहे से घटना में प्रयुक्त एक तमन्चा दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियोगों में धारा 3/25/27 शस्त्र अधिनियम की बृद्धि की गयी।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः सम्बन्धित मु0अ0सं0 138/2023-
1.कौशल कुमार पुत्र महेशपाल
2.करन सिंह पुत्र जानकी प्रसाद
3.हजारीलाल पुत्र रोशनलाल नि0गण ग्राम बमनी थाना अलापुर जनपद बदायूं
आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 138/2023 धारा 147/148/149/336/307/323/504/506 भादवि थाना अलापुर बदायूँ
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः सम्बन्धित मु0अ0सं0 139/2023-
1.जितेन्द्र पुत्र ओमकार सिंह

  1. धर्मेन्द्र पुत्र ओमकार सिंह
    3.नरेश पुत्र थम्मन उम्र करीब नि0गण ग्राम बमनी थाना अलापुर जनपद बदायूं
    आपराधिक इतिहासः-
  2. मु0अ0सं0 139/2023 धारा 147/148/149/323/504/506/336/307 भादवि थाना अलापुर बदायूँ
    बरामदगीः-
  3. घटनास्थल से 06 खोखे कारतूस 315 बोर
  4. अभियुक्त कौशल कुमार से घटना में प्रयुक्त एक तमन्चा व दो कारतूस 315 बोर
  5. अभियुक्त जितेन्द्र से घटना में प्रयुक्त एक तमन्चा व दो कारतूस 315 बोर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments