Homeउत्तर प्रदेशबदायूँ04 से 06 मई तक निर्वाचन डयूटी में लगे कार्मिक डाक मतपत्र...

04 से 06 मई तक निर्वाचन डयूटी में लगे कार्मिक डाक मतपत्र के माध्यम से डाल सकेंगे वोट

बदायूँ : 02 मई। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी(नगरीय निकाय) विजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जनपद के नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में निर्वाचन डयूटी में लगे ऐसे कार्मिक, जो बदायूँ जनपद के किसी भी नगर निकाय के मतदाता है, के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग डाक मतपत्र के माध्यम से दिनांक 04, 05 एवं 06 मई 2023 को कार्मिको के द्वितीय प्रशिक्षण के समय प्रशिक्षण स्थल-ऑडिटोरियम डायट कैम्पस बदायूँ के परिसर में बने पोस्टल बैलेट फैसिलिटेशन सेन्टर पर प्रातः 10 बजे से सांय 5.30 बजे तक किया जा सकता है।
उन्होंने नगर निकाय के समस्त प्रत्याशियों को सूचित किया है कि वह स्वयं अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्ता को भेजकर उपर्युक्त दिवसों पर पोस्टल बैलेंट फैसिलिटेशन सेन्टर पर मतदान की प्रक्रिया के समय उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments