थाना कुंवरगांव पुलिस द्वारा 04 शातिर हेरोइन (मेथामफेटामाइन) तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 600 ग्राम मेथामफेटामाइन नशीला पदार्थ (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1.5 करोड रुपये) बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डॉ0 ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर अमित कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्र के नेतृत्व में दिनांक 26.02.2023 कों अवैध मादक पदार्थों के निर्माण एवं क्रय/विक्रय कें खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान के अन्तर्गत एसओजी टीम व थाना कुंवरगांव पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा महत्त्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए दिनांक 26.02.2023 को 04 शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जें सें 600 ग्राम मेथामफेटामाइन नशीला पदार्थ (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1.5 करोड रुपये) व 02 मोटर साईकिल (1. हीरो एचएफ डीलक्स, 2. बजाज प्लेटिना) एवं 02 अदद अवैध चाकू बरामद किया गया । उपरोक्त के संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 34/2023 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट एवं धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक 26/02/2023 स्थान- अहरुईया तिराहे से पहले ।
गिरफ्तार अभि0गण का नाम व पता –
- सुबोध कुमार पुत्र रामौतार सिंह नि0 ग्रा0 नांगल सोहन पोस्ट कानेटी थाना राजगढ जनपद अलवर, राजस्थान
(हाल पता- ग्रा0 मीना नंगला (धनारी पट्टी लाल सिंह) थाना धनारी जनपद सम्भल) , - जयवेन्द्र पुत्र राजेन्द्र नि0 ग्रा0 घटपुरी थाना बिनावर जनपद बदायूँ,
- शिवा प्रताप उर्फ भोला पुत्र राम स्वरुप नि0 ग्रा0 पिलुआ थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर,
- श्यामाचरण उर्फ सेम्पी पुत्र केशराम नि0 ग्रा0 घटपुरी थाना बिनावर जनपद बदायूँ ।
बरामदगी का विवरण –
- 600 ग्राम मेथामफेटामाइन नशीला पदार्थ (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1.5 करोड रुपये)
- 02 मोटर साईकिल (1. हीरो एचएफ डीलक्स, 2. बजाज प्लेटिना),
- 02 अदद अवैध चाकू ।
गैंग का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 34/2023 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट एवं धारा 420 भादवि थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं,
- मु0अ0सं0 90/2021 धारा 188/269/270 भादवि व ¾ महामारी अधिनियम थाना बिनावर जनपद बदायूं ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
- उ0नि0 धर्वेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी, मय एसओजी/सर्विलांस टीम तथा
- प्र0नि0 विनोद कुमार वर्धन थाना कुंवरगांव मय पुलिस टीम ।