वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेषण मे, प्रभारी निरीक्षक कुवरगाँव के नेतृत्व में थाना कुवरगाँव बदायूँ पुलिस द्वारा कस्बा कुवरगाँव मे नकब लगाकर दुकान से 70 हजार रुपये के नोटो की माला व 10 जोडी चप्पले व फूल से बनी हुयी 07 थालियाँ चोरी की गयी थी। घटना के सम्बन्ध मे थाना कुवरगांव पर मु0अ0स0 113/23 धारा 457/380 भा0द0वि0 का सफल अनावरण किया गया। आज मुखबिर की सूचना पर कस्वा कुवंरगाँव से ग्राम चकोलर को जाने वाले रास्ते पर आये तो रास्ते के पूरब मे बने M.R.F सेन्टर के पास से अभि0 1. अंकुश मिश्रा पुत्र अवधेश मिश्रा नि0 वार्ड नं0 10 कस्वा व थाना कुवंरगाँव जनपद बदायूँ 2. अविरल सक्सेना पुत्र मननशील सक्सेना नि0 वार्ड नम्बर 02 कस्वा व थाना कुवंरगाँव जनपद बदायूँ 3. आदित्य सिंह पुत्र विजेन्द्रपाल सिंह नि0 वार्ड नं0 07 कस्वा व थाना कुवंरगाँव जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । चोरो से पुछताछ मे बताया कि कस्बा कुवरगाँव मे नकब लगाकर दुकान मे चोरी की गयी थी। चौथा साथी हरीश मोर्य पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम ललेई थाना कुवंरगाँव जिला बदायूँ भी हमारे साथ था जो पुलिस को देखकर फरार हो गया । चोरो को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया।