ईद-उल-अजहा (बकरीद) के त्यौहार पर चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

0
117
Photo ssp office
Photo ssp office

ईद-उल-अजहा/बकरीद के त्यौहार पर चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस, जिलाधिकारी बदायूं एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा भ्रमणशील रहकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम का निरीक्षण किया गया।

आज जिलाधिकारी बदायूं एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं द्वारा ईद-उल-अज़हा (बकरीद) त्यौहार के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से प्रमुख चौराहों, ईदगाहों/मस्जिदों आदि स्थानों पैदल गश्त किया जा रहा है साथ ही बदायूं पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ।

जनपद में बकरीद पर विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है । शासन की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए मुस्लिम वर्ग के लोगों द्वारा मस्जिदों और ईदगाहों में ही नमाज अदा की जा रही है । जनपद के समस्त अधिकारीगण त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील है । इस दौरान लोगों से आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाने व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here