वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के पर्यवेक्षण में दिनांक 14.02.2022 को समय 07.40 बजे थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सुरेन्द्र पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम मोगर गौटिया थाना कुवरगाँव जनपद बदायूँ को बागवाला तिराहे से 20 कदम पहले करीब 05 किग्रा0 डोडा के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 61/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में नामित अभि0गण रिंकू पुत्र रमेश निवासी म0नं0 F-262 शहीदनगर थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद व रोहित उर्फ रजत शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी D-15 गणेशपुरी थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद को दिनाँक 13.02.2022 को 16 किग्रा0 डोडा की अवैध रूप से बिक्री की गयी थी । अभियुक्त गण रिन्कू व रोहित उर्फ रजत शर्मा उपरोक्त को दिनाँक 13.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है । अभियुक्त सुरेन्द्र उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
सुरेन्द्र पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम मोगर गौटिया थाना कुवरगाँव जनपद बदायूँ ।
बरामदगी का विवरण-
01 प्लास्टिक के कट्टे में करीब 05 किग्रा0 डोडा
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मेरे यहाँ अफीम की खेती होती है । जिसका मेरे पास लाइसेन्स भी है । लाइसेन्स के मानक के अनुसार मैं अफीम व डोडा को आबकारी विभाग में दाखिल कर देता हूँ और उसी डोडे से कुछ डोडा बचाकर, उसे मैं चोरी छिपे अवैध रूप से ज्यादा लाभ कमाने के लिये ग्राहक ढूंढकर बेच देता हूँ । दिनांक 13.02.2023 को भी मैंने गाजियाबाद के रिंकू व रोहित को 16 किग्रा0 डोडा बेचा था ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- 1. SHO मनोज कुमार प्रभारी निरीक्षक जरीफनगर, 2. उ0नि0 रहीश खां, 3. उ0नि0 कृष्णपाल सिंह, 4.कां0 1279 पवन कुमार तथा 5. कां0 778 नागेश कुमार थाना जरीफनगर जनपद बदायूं ।