ककराला (बदायूँ)। (रिपोर्ट इंतिज़ार हुसैन) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत आज कस्बा ककराला में प्रभारी निरीक्षक थाना अलापुर हरपाल सिंह बलियान ने चौकी इंचार्ज ककराला अनूप सिंह के साथ कस्बे जागरूक रैली निकाल मार्च किया । मार्च में पुलिस बल के साथ वर्तमान सभासद और जनसेवी मौजूद रहे। मार्च के दौरान पुलिस कर्मियों ने अपने हाथों में बैनर लेकर कस्बे के मेन बाजार अलापुर चौराहा पूरव पुल हुसैन गलियों पश्चिम पुल तक मार्च किया।मार्च के दौरान हरपाल सिंह बालियान ने कस्बे वासियों से नशा मुक्त ककराला बनाने की अपील की और सहयोग मांगा.उन्होंने कहा कि नशा नाश का कारण है नशे के वशीभूत लोग कुकृत्य करने में सोच विचार नही करते नशा मनुष्य की सोचने समझने की क्षमता को नष्ट कर देता है। समाज और परिवारों के बिखरने का मुख्य कारण नशा है।नशा आने वाली युवा पीढ़ी को अपनी गिरफ्त में ले रहा है उन्होंने कहा कि नशा नस्लों को बर्बाद करे इससे पूर्व ही इसे त्याग देना ही भला है।मार्च के दौरान इंस्पेक्टर ने चौकी इंचार्ज अनूप सिंह को नशा संबंधी विक्रय सामिग्री पर लगाम लगाये रखने और क्षेत्र की जानकारी दी। इस अवसर पर नगर पालिका सभासद,ककराला समाजसेवी, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, मानवधिकार संगठन तथा समस्त चौकी स्टाफ मौजूद रहे। वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खाँ राजपूत ने नशा मुक्ति चलाये जा रहे अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा,ये अभियान बहुत ही सराहनीय कदम है जिससे लोग जागरुक होकर अपनी पीढ़ी को बर्बाद होने से बचा सकते है I