बेटियों ने विधायक व डीएम को बांधी राखी

0
120

बदायूँ : 30 अगस्त। जनपद में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर एनआईसी में मा0 मुख्यमंत्री द्वारा कन्या सुमंगला योजना संवाद कार्यक्रम को सुना गया, जिसमें जनपद की कन्या सुमंगला योजना से लाभाविंत बेटियों को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता द्वारा कन्या सुमंगला योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों द्वारा सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, जिलाधिकारी मनोज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार को राखी बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी गई। जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी,  मुख्य विकास अधिकारी, जिला प्रो़वेशन अधिकारी द्वारा उपहार स्वरूप बेटियों को मिठाई के डिब्बे, गिफ्ट किट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में कन्या सुमंगला येजना के अन्तर्गत बच्चियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रवि कुमार संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई  महिला कल्याण अधिकारी रिचा गुप्ता, जिला समन्वयक छवि वैश्य, रुचि पटेल, प्रोबेशन कार्यालय से कनिष्ठ सहायक राजकुमार सामाजिक कार्यकर्ता जिला बाल संरक्षण इकाई से भंवर पाल, नारायण देव जिला प्रोबेशन कार्यालय से दीपक कुमार आदि स्टाफ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here