मणिपुर की शर्मनाक घटना को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह वफाती चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में निकाला कैंडल मार्च

0
120

बदायूं, 22 ,जुलाई 2023 ।आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रांतीय आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर कांग्रेस कमेटी बदायूं द्वारा संयुक्त तत्वाधान में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह वफाती चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में अपराहन 2:00 बजे से 7:00 बजे तक कांग्रेसजनों ज ने कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में उपवास किया एवं मणिपुर की शर्मनाक घटना को लेकर परशुराम चौक से लेकर गांधी ग्राउंड होते हुए कश्मीरी चौक होते हुए महात्मा गांधी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला, और बापू गांधी की प्रतिमा के सामने इस घटना को अत्यंत शर्मनाक मानते हुए 2 मिनट का मौन रखकर दोषियों को सजा दिलाने की प्रार्थना एऊ बापू गांधी की प्रतिमा पर मोमबत्ती जलाकर मणिपुर की हिंसा में मरे व्यक्तियों के प्रति हिसंक घटनाओं में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओंमकार सिंह ने कहा की मणिपुर में जो घटनाएं हो रही हैं उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौन हैं उनके पास सब जगह जाने का समय है लेकिन मणिपुर जाने का समय नहीं है इतनी बड़ी घटना होने के बाद हमारी मातृशक्ति को जिस तरीके की परेड कराई गई अभी तक मणिपुर के सत्ता बैठे लोग जिम्मेदारी ना लेते हुए अपने आप को निर्दोष साबित करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि इस घटना को लेकर के मुख्यमंत्री मणिपुर को तत्काल अपना त्यागपत्र दे देना चाहिए था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री जितेंद्र कश्यप ने कहा यह घटना निश्चित रूप से पूरे विश्व में हमको शर्म सार कर रही है ,शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वफाती मियां चौधरी ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग इस घटना पर तरह तरह के बयान दे रहे हैं परंतु अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं। महिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह ,उपाध्यक्ष श्रीमती उपासना सिंह ने भी रोष प्रकट किया ।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्री वीरेश तोमर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री इगलास हुसैन ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठाकुर प्रदीप सिंह जी एडवोकेट, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष श्री अनिल यादव, sc-st कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री मुनेंद्र कनौजिया सफी अहमद ,श्रीमती सुमन कश्यप शहर कांग्रेस महिला अध्यक्षा श्रीमती गुलनार बेगम श्रीमती नरगिस सेवा दल के अध्यक्ष श्री हरीश कश्यप बने खान ब्लॉक कांग्रेस जगत के अध्यक्ष सोनपाल सिंह आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here