बदायूं में ईद-उल-अज़हा का त्योहार सादगी के साथ मनाया जा रहा है

0
199
Photo ssp office
Photo ssp office

बदायूं : खुशनुमा माहौल में ईद-उल-अज़हा (बकरीद) का त्योहार मनाया गया। ईदगाह शम्शी व जामा मस्जिद शम्शी समेत सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई। मोहब्बत व भाईचारे को कायम रखने की हिदायत गले मिलकर पेश की तथा एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। पसंदीदा हलाल जानवरों को अल्लाह की राह में कुर्बानी की गई। खबर के अनुसार शहर समेत पूरे जनपद भर में आज ईद-उल-जुहा पर मुसलमानों ने नमाज अदा कर अपने मुफाद की दुआएं मांगी। नमाजियों ने मौजूद रहकर अल्लाह की इबादत की, नमाज अदा कराने के बाद रस्में खुतवा पेश किया गया और उसके बाद वतन व कौम की खुशहाली व भाईचारा के लिए दुआएं खैर की गईं। ईदगाह शम्शी के अलावा जामा मस्जिद शम्शी में मदरसा, आलिया कादरिया समेत जनपद भर की तमाम मस्जिदों में ईद-उल-जुहा की नमाज अदा अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश की तथा अपने अपने घरों पर पहुंचकर अपनी हैसियत के मुताबिक पसंदीदा हलाल जानवरों को अल्लाह की राह में कुर्बान किया। इस दौरान मोहल्ला सोथा जामा मस्जिद के पास मेले में बच्चों ने पहुंचकर वहां लगे झूले व खानपान की दुकानों पर जमकर मौजमस्ती की। सुरक्षा के लिए जामा मस्जिद शम्शी व ईदगाह शम्शी पर पुलिस फोर्स तैनात रही। ईद-उल-जुहा पर घर पर मुबारकबाद देने आए मेहमानों का पकवानों में सिंवई, फेनी, दही बड़े, फुलकी, छोले, फल, मिठाई, चिप्स, हलीम, बिरयानी, शीर, खीर, फरीरीनी आदि स्वादिष्ट पकवानों से खैर मखदम किया गया साथ ही आपस में गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here