Homeउत्तर प्रदेशबदायूँबदायूं ट्रिपल मर्डर के तीन और आरोपी गिरफ्तार

बदायूं ट्रिपल मर्डर के तीन और आरोपी गिरफ्तार

बदायूं। 22फरवरी को थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम आरिफपुर भगता नंगला में दो पक्षों के मध्य पुरानी मुकदमेबाजी की रंजिश को लेकर फायरिंग व झगड़ा हुआ था । जिसमें एक पक्ष के सतेन्द्र पुत्र कल्याण व जयप्रकाश पुत्र महीपाल व द्वितीय पक्ष के रेशमपाल पुत्र केहर सिंह की मृत्यु हो गयी थी। जिसके सम्बन्ध में 22फरवरी को ही थाना स्थानीय पर एक पक्ष के बीरपाल पुत्र महिपाल निवासी ग्राम आरिफपुर भगता नगला थाना जरीफनगर जनपद बदायूँ द्वारा दाखिला लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 71/2023 धारा 147,148,149,307,302,323,504 भादवि व 7 CLA Act बनाम दलवीर आदि व दूसरे पक्ष के दलवीर पुत्र हिलेन्द्र निवासी ग्राम आरिफपुर भगता नगला थाना जरीफनगर जनपद बदायूँ की दाखिला लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 72/2023 धारा 147,148,149,307,302,323,504 भादवि बनाम रोहतास आदि पंजीकृत होकर विवेचना मुझ प्रभारी निरीक्षक जरीफनगर श्री मनोज कुमार द्वारा ग्रहण कर सम्पादित की गयी ।

घटना की गम्भीरता व संवेदनशीलता के दृष्टिगत उच्च अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सहसवान के द्वारा मौके का जायजा लिया गया था एवं घटना की गम्भीरता व संवेदनशीलता के दृष्टिगत उच्च अधिकारी गण द्वारा प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए अभियुक्त गण की अतिशीघ्र गिरफ्तारी व कार्यवाही हेतु टीम गठित कर विशेष दिशा निर्देश दिये गये थे । जिनके क्रम में नामित वाँछित अभियुक्त गण 1. रोहताश पुत्र महिपाल, 2.बीरपाल पुत्र महिपाल, 3. महिपाल पुत्र चम्पत, 4.हरिओम पुत्र जगदीश व 5.भूरे पुत्र हीलेन्द्र सर्व निवासी गण ग्रा0 आरिफपुर भगता नगला थाना जरीफनगर जनपद बदायूँ को गिरफ्तार कर दिनाँक 24.02.2023 को व दिनाँक 25.02.2023 को अभि0 गण 1.कालीचरन उर्फ अशोक पुत्र चोब सिंह, 2.चोब सिंह पुत्र सिपाही व 3. सत्यपाल पुत्र चोब सिंह व 4. हेतराम पुत्र दलवीर निवासी गण ग्राम आरिफपुर भगता नगला थाना जरीफनगर जनपद बदायूँ को जिला कारागार बदायूँ दाखिल किया गया था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सहसवान के पर्यवेक्षण में दिनांक 25 फरवरी को त्वरित कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 71/2023 धारा 147,148,149,307,302,323,504 भादवि व 7 CLA Act में नामित तीन अन्य वाँछित अभि0गण 1. राधेश्याम पुत्र केहर सिंह को जिला चिकित्सालय बदायूँ से व 2. भुर्रन पुत्र दलवीर तथा 3. मल्लू पुत्र भूरे नि0गण ग्राम आरिफपुर भगता नंगला थाना जरीफनगर जनपद बदायूँ को मुखबिर की सूचना पर ग्राम रसूलपुर कलां के पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गण के विरुद्ध कठोर से कठोरतम कानूनी कार्यवाही करायी जा रही है व शेष अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं ।

पूछताछ अभियुक्त गण.. अभियुक्त गण ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए पुराने मुकदमेबाजी की रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में फायरिंग की घटना कारित करना बताया है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण सम्बन्धित मु0अ0सं0 71/2023 धारा 147,148,149,307,302,323,504 भादवि व 7 CLA Act-
1.राधेश्याम पुत्र केहर सिंह,
2.भुर्रन पुत्र दलवीर व
3.मल्लू पुत्र भूरे निवासी गण ग्राम आरिफपुर भगता नगला थाना जरीफनगर जनपद बदायूँ ।

बरामदगी का विवरणः-
1.एक अदद आला कत्ल तमंचा देशी 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस बरामदा अभि0 भुर्रन,
2.एक अदद आला कत्ल तमंचा देशी 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस बरामदा अभि0 मल्लू,
3.एक अदद आला कत्ल तमंचा देशी 315 बोर, 02 जिन्दा कार0, 01 खोखा कारतूस बरामदा अभि0 राधेश्याम,
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

  1. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार थाना जरीफनगर बदायूँ
  2. उ0नि0 कृष्णपाल सिंह थाना जरीफनगर बदायूँ,
  3. उ0नि0 लोकेन्द्र कुमार थाना जरीफनगर बदायूँ,
  4. उर्दू अनुवादक नजबुल हसन थाना जरीफनगर बदायूँ,
  5. का0 355 अजीत कुमार थाना जरीफनगर बदायूँ व
  6. का0 16 अमित कुमार थाना जरीफनगर बदायूँ
  7. का0 113 विनोद कुमार थाना जरीफनगर बदायूँ
  8. का0 1906 अमित कुमर थाना जरीफनगर बदायूँ
  9. का0 1628 नीरज कुमार थाना जरीफनगर बदायूँ ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments