दो हिस्सों में बंट गई ट्रेन

0
33

रविवार रात बरेली सिटी-कासगंज एक्सप्रेस 05338 अपने निर्धारित समय पर कासगंज को रवाना हुई थी। करीबन साढ़े 7 बजे वह कछला ब्रिज पहुंची ही थी कि अचानक इंजन और बोगियों को जोड़ने वाले कपलिंग टूट गई। बताया जाता है कि ट्रेन के मुख्य इंजन के पीछे खराब (डेड) इंजन को जोड़ दिया गया था। जिसको कासगंज के नगरिया तक जाना था। इससे पहले ही कछला ब्रिज स्टेशन पर गाड़ी जैसे ही धीमी हुई वैसे ही खराब इंजन की कपलिंग टूट गयी। जिससे इंजन बोगियों को छोड़कर आगे गंगा ब्रिज पर पहुंच गया। मुख्य इंजन के चालक को जब इसका आभास हुआ तो वह खराब इंजन को लेकर नगरिया चला गया, इसके बाद उसे छोड़कर वापस लौटा। इस दौरान करीबन डेढ़ घंटे तक ट्रेन कछला ब्रिज स्टेशन पर खड़ी रही। बाद में इंजन और बोगियों को जोड़कर ट्रेन को कासगंज रवाना किया गया।महिला यात्री गजाला ने बताया कि वो अपने बच्चों के साथ बदायूं से कासगंज जा रही थी, ट्रेन खराब हुए एक घंटा से ज्यादा वक्त बीत गया है, स्टेशन पर जवाबदेही के लिए कोई नहीं है। वहीं बरेली से कासगंज जा रहे शैलेश ने बताया कि रेलवे की लापरवाही की वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं, स्टेशन पर भी कोई जिम्मेदार नहीं है। डीआरएम के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेन 90 मिनट लेट हुई थी। यात्रीगण सुरक्षित हैं। कपलिंग कैसे टूटी इसकी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here