बदायूं। थाना जरीफनगर व थाना सहसवान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना जरीफनगर क्षेत्र मदारपुर सहसवान बार्डर पर चेकिंग के दौरान 01 वैगनआर गाडी सहसवान की ओर से आती हुई दिखाई दी, जिसे रुकवाया गया तथा कार में बैठे 02 व्यक्तियों की तलाशी लेते हुए कार की तलाशी ली गयी तो उसमें 04 प्लास्टिक के कट्टों में करीब 16 किग्रा0 डोडा बरामद हुआ। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गणः-
(1) रिंकू पुत्र रमेश निवासी म0न0 F-262 शहीदनगर थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद उम्र 28 वर्ष
(2) रोहित उर्फ रजत शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी D-15 गणेशपुरी थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद उम्र 26 वर्ष
बरामदगी का विवरण:-
(1) 04 प्लास्टिक के कट्टों में करीब 16 किग्रा0 डोडा
(2) एक वैगन आर गाडी न0 DL 2 C-AN-8869 रंग सिल्वर
(3) 3800/- रुपये नकद
पूछताछ का विवरण:-
अभियुक्त गण ने पूछताछ पर बताया कि यह डोडा ग्राम गौटिया आंवला रोड बदायूँ से 5000/- रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा था। जिसका पता हमें मालूम नहीं है। इस डोडा को हम लोग गाजियाबाद में ले जाकर ग्राहक ढूंढकर बेच देते हैं, जिससे हमें बहुत ज्यादा लाभ मिल जाता है।