जनसेवक से लेकर मंत्री तक भर रहे हैं जोश पड़ेगी सीवर लाइन कब होगी पास
(Report V.K.Sharma) आज हुई झमाझम बारिश में बदायूं पूरा जलमग्न हो गया लगातार 2 घंटे हुई बारिश में रोडवेज से लेकर के गांधी ग्राउंड क्षेत्र का रोड ब्राहिमपुर मोहल्ला कबूल पुरा गोटिया कल्याण नगर सुभाष चौक बिजली घर पनगढ़िया पूरा जलमग्न हो गया जिससे पूरे दिन बिजली बाधित रही ला बेला चौक से नगर पालिका रोड पूरे के पूरे लगभग 2 फीट का जल भराव हो गया लगातार हुई बारिश से बदायूं की बाजार सब्जी मार्केट सभी मंडी प्रभावित हो रहे हैं लेकिन जनता के मन में एक ही आस कब होगी सीवर लाइन पास सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि सीवर लाइन का सर्वे शुरू हो चुका है लगभग 40 लाख रुपए भी सीवर लाइन के सर्वे का कार्य एवं अन्य कार्य के लिए आ चुके हैं इससे पूर्व शहर विधायक रहे राज्यमंत्री नगर विकास राज्य मंत्री रहे उनकी कवायद भी रंग नहीं ला पाई बदायूं की जनता की आवाज अब चीख चीख कर कह रही है सीवर लाइन ही जल निकास की आस है शहर की रौनक गांधी ग्राउंड में लगी प्रदर्शनी इनमें एक फीट ऊपर पानी भर गया, प्रदर्शनी का दृश्य ही बदल गया जलभराव से व्यापारियों आम जनता को वृहद कष्ट उठाना पड़ रहा है पानी का निकास नहीं है जहां बड़े बड़े नाले हैं वह गंदगी से भरे हुए नगर पालिका परिषद बदायूं के चेयरमैन फातिमा रजा का कहना है शीघ्र सीवर लाइन का कार्य शुरू होगा पानी के निकास के लिए नालों की सफाई की जा रही है सीवर लाइन का कार्य शुरू किया जाएगा सर्वे का कार्य चल रहा है जो नाले चौक हैं सफाई कराई जा रही है.
सवाल जनता की आवाज का है राजनीतिक परिदृश्य में नगर पालिका परिषद चेयरमैन को बदलना जनता की आस है सिविल लाइन कब होगी पास इसीलिए जनता ने नई चेयरमैन फातिमा रजा को चुना है अब उम्मीद है कि नगर पालिका चेयरमैन फातिमा रजा सीवर लाइन पास करा पाएंगे बदायूं की जनता को विश्वास दिला कर आई है इसी मुद्दे पर हर जगह हर दुकान हर आवाज में चर्चा है.