चंदौसी- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 50वा जन्मदिन चंदौसी विधान सभा में सपा नेत्री विमलेश कुमारी के नेतृत्व मे हर्षोल्लास के साथ ” लोक कल्याण दिवस ” के रुप मे मनाया गया. इस शुभ अवसर पर समाजवादियों ने केक काटकर अखिलेश यादव के दीर्घ आयु होने की ईश्वर से कामना की. कार्यक्रम में चंदौसी विधानसभा के सभी सक्रिय समाजवादी कार्यकर्ताओं को फूल माला पहना कर सम्मानित किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा नेत्री विमलेश कुमारी ने कहा कि हम समाजवादी हैं और समाजवादी किसी भी विषय परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम है. लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और हम सभी समाजवादियों को लोक सभा की तैयारियों में जुट जाना है. हमे अपना बूथ मजबूत करना है इसी के साथ अपने लोगों के वोटों को ध्यान से और सावधानी पूर्वक बनाना है. पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमे एक जुट होकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है और लोकसभा में सम्भल सीट जीता कर अखिलेश भईया को गिफ्ट देना है. वरिष्ठ समाजवादी मास्टर अकील सहाब और गुलशन राय ने कहा की समाजवादी पार्टी में नेताओ की संख्या ज्यादा होती जा रही है और कार्यकर्ता कम होते जा रहे हैं, कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान दिया जाए और सक्रिय कार्यकर्ताओं की वोटिंग के आधार पर ही पार्टी संगठन के जिला अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव किया जाए. बहजोई से आयी सभासद फरहा सैफी और उमर सैफी सक्रिय कार्यकर्ता जब ग्रास रूट पर काम करता है तो उसे अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ता है विधानसभा चंदौसी में विमलेश कुमारी कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्येक परिस्थितियों में साथ खाड़ी रहती हैं और हर सम्भव मदद करती हैं. नेता राहिल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिया जा रहा जबकि जमीनी कार्यकर्ता ही किसी भी संगठन की रीढ़ होता है. कार्यक्रम में संगीता पाल, कमलेश यादव,ईशनेहा जाटव, बीनु देवी, फरहाना सैफी, राहिल हुसैन, गुलशन राय, सतीश शर्मा, मास्टर अकील, वसीम सैफी, मेहंदी हसन, उमर सैफी, स्नेहा जाटव, कमलेश, रामराम, मयंक जैन, विनीत, मनीष, साजिद कुरेशी, महिपाल, अजय कुमार कश्यप, राजपाल सिंह लोधी, जितेन्द्र भारती, अशोक कुमार, डॉ मोहम्मद दानिश, डॉ आश मोहम्मद, रति भान सिंह पूर्व प्रधान, मेहँदी हसन, चौधरी जाबीर, संजय कुमार, दुर्गेश यादव,वीरपाल सिंह यादव, गोविन्द यादव, वाहिद, ज़ाहिर, हरीश मोर्य, रोहतास यादव, जगदीश पांचाल, अमित राघव, अजय पाल सिंह, महावीर सिंह, राधे, अनेक पाल मौर्य, मुस्लिम सैफी, अंकित मोर्य, सत्येन्द्र मोर्य, अजय पाल, प्रियंक दीक्षित, अमीर चंद, संजीव कुमार, अरुण कुमार, बिंदु जाटव, किश्वर अली, मुज्जममिलl, भूपेन्द्र सिंह, दान वीर, शिव, राकेश पाल, हरिओम, मनोज कुमार आदि सहित सेंकड़ों सक्रिय समाजवादी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।