समाजवादी पार्टी कार्यालय, जनपद -आजमगढ़ पर कर्मठ कार्यकर्ता केदार यादव की आक्समिक मृत्यु हो जाने पर नि.जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में शोक सभा की गई उन्होंने कहा कि वे समाजवादी पार्टी के जनपद- आजमगढ़ के संघर्षशील, कर्मठ,ईमानदार, कार्यकर्ता थे वे मजदूर सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे हमेशा समाजवादी पार्टी का झंडा लेकर चलने वाले स्वर्गीय केदार यादव जी सम्पूर्ण जीवन पार्टी के लिए समर्पित कर दिए वे हमेशा किसानों, मजदूरों व असहायों की हमेशा बात करते थे।समाजवादी नेता के रूप में जन- जन में जाने जाते थे। स्वर्गीय केदार यादव जी का त्याग,समर्पण कभी भुलाया नहीं जा सकता स्वर्गीय केदार यादव जी का निधन होना बेहद दु:खद है उनके जाने से जनपद- आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी की बहुत बड़ी छति हुई है दो मिनट का मौन रख कर ऐसे समाजवादी कार्यकर्ता को शत्- शत् नमन व भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसे में गोपालपुर के विधायक नफीस अहमद के बड़े भाई की पत्नी शबाना जी का निधन होना बेहद दुखद है 2 मिनट का मौन रखकर गहरी संवेदना व्यक्त की गई। इस मौके पर पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, विधायक आलम बदी आदमी, चंद्रशेखर यादव, विवेक सिंह, अजीत कुमार राव,जोरार खान, विरेन्द्र यादव, अशोक कुमार यादव, द्रोपदी पांडेय, किरण श्रीवास्तव, संतोष कुमार गौतम, शशिकांत सरोज, रामानुज सिंह, संदीप रजत सेठ, कृष्णानंद यादव आदि समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।