उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त सवाददाता समिति का वर्ष 2021-23 का कार्यकाल 21 मार्च 2023 को समाप्त हो गया है। लोकतंत्र में समय से चुनाव की घोषणा हो जाना चाहिये।ऐसी परम्परा लोकतत्र को मजबूत बनाती है।लेकिन पिछले एक दशक से यह देखा जा रहा हैं कि किसी न किसी बहाने से चुनाव समय से न कराकर टाल दिये जाते रहे है।और 2 साल के कार्यकाल में एक भी वैठक नही होती है जो चिंता का विषय और समिति की गरिमा को ठेस पंहुचाती है।
मेरे द्वारा आज समिति के नये चुनाव के लिये एक वैठक विधान सभा प्रेस रुम में बुलाई गई थी।जिसमे तमाम पत्रकार साथी चाय पर एकत्र हुये और नये चुनाव के लिये जीवीएम की वैठक बुलाने की तिथि की मांग की।
वरिस्ठ पत्रकार विजय शंकर पंकज की अध्यक्षता में वैठक में तय हुआ कि पूर्व कमेटी को 25 मार्च तक का समय जीवीएम बुलाने के लिये समय दिया जाये।अगर पूर्व कमेटी 25 तक वैठक नहीं करती है तो 25 के बाद आज की वेैठक की तरह ही अगली तारीख की घोषणा जीवीएम वैठक के लिये कर दी जायेगी।
आज की वैठक में वरिस्ठ पत्रकार राजेन्द्र द्विवेदी जी,देवकी नन्दन मिश्र,रजा रिजवी,अजय श्रीवास्तव,अविनाश शुक्ला रतिभान त्रिपाठी,दिनेश शर्मा,शास्वत तिवारी,विजय त्रिपाठी राजवीर सिंह,डीपी शुक्ला,राय साहब,तमन्ना फरीदी,राजीव तिवारी बाबा,योगेश श्रीवास्तव,नवाब साहब,अवनीश सिंह,अमरेन्द्र प्रताप सिंह,आलोक द्विवेदी,अशोक चकलाधर,अब्दुल सत्तार,नीरज महेरे,श्री नाथ शर्मा,इन्द्रेश रस्तोगी,विनीत गुफ्ता,रुदित घिल्डयाल सहित तमाम साथी मौजूद थे।सभी का आभार।प्रभात त्रिपाठी।
लोकतंत्र में समय से चुनाव की घोषणा हो जाना चाहिए
RELATED ARTICLES