Homeराज्यउत्तर प्रदेशरेलवे चिकित्सालय के सभाकक्ष में कर्मचारी परिवाद निस्तारण शिविर का हुआ आयोजन

रेलवे चिकित्सालय के सभाकक्ष में कर्मचारी परिवाद निस्तारण शिविर का हुआ आयोजन

बरेली 26 अप्रैल, 2023ः इज्जतनगर मंडल के कार्मिक विभाग के तत्वावधान में मंडल रेलवे चिकित्सालय के सभाकक्ष में ’’कर्मचारी परिवाद निस्तारण शिविर’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. लक्ष्मी गुंजियाल की अध्यक्षता में किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. लक्ष्मी गुंजियाल ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते कहा कि शिविर का आयोजन मंडल चिकित्सालय एवं यूनिटों में तैनात 144 कर्मचारियों के परिवादों के निस्तारण के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें ताकि मंडल रेलवे चिकित्सालय में आये रोगियों का उपचार पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जा सके।

शिविर को संबोधित करते हुए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के 10 शिविरों का आयोजन जुलाई, 2023 तक किया जाना है। जिसमें सेवानिवृत्त होने वाले एवं कार्यरत कर्मचारियों को उनकी सेवा पुस्तिका दिखाई जायेंगी। उन्होंने उपस्थित चिकित्सा कर्मियों से अपील की कि वे चिकित्सालय में आने वाले सभी रेल कर्मचारियों के प्रति शलीनता के साथ व्यवहार करें।

मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह ने कहा कि कर्मचारी परिवाद निस्तारण में कार्मिक विभाग के हित निरीक्षक अपना सर्वोत्तम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय एवं यूनिटों में कार्यरत सभी 144 कर्मचारियों की सेवा पुस्तकें इस शिविर में उनके समक्ष प्रस्तुत की गईं, ताकि वे अपनी सेवा पुस्तक में की गई प्रविष्टियों को देख सकें और परस्पर संवाद कर अपनी समस्यों का समाधान शीघ्र पा सकें। मंडल चिकित्सालय में 31 दिसम्बर, 2023 तक सेवानिवृत होने वाले 8 रेल कर्मचारियों के परिवादों का निस्तारण पहले ही किया जा चुका है। साथ ही पूर्व में प्राप्त 8 चिकित्सा कर्मचारियों के परिवाद भी प्राप्त हुए थे उनको भी मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

इस अवसर पर अपर मंडल चिकित्सा अधीक्षक डा. सुरेन्द्र सिंह चैहान, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सत्यनारायण उराँव एवं श्री प्रमोद कुमार भारती, सहायक नर्सिंग अधिकारी विमला चैधरी, मंडल चिकित्सालय के डाक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments