Homeराज्यउत्तर प्रदेशमार्च तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होगें रोजगार मेले

मार्च तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होगें रोजगार मेले

लखनऊ: 03 फरवरी, 2023

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रोजगार मेलों का आयोजन के निर्देश के क्रम में  प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर द्वारा आजमगढ़ में वृहद रोजगार मेला का उद्‌घाटन कर शुभारंभ किया। सभी विधानसभा क्षेत्रों में मार्च तक रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है। उन्होंने कंपनियों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये। मेले में निजी क्षेत्र की 23 कम्पनियों ने 629 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिसमें 2000 युवाओं  ने प्रतिभाग किया।
मंत्री श्री राजभर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार मेला आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने चयनित युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा आगामी दो माह की अवधि में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रोजगार मेलों का आयोजन किये जाने के निर्देश दिए है। इसके लिए श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा उद्योग विभाग के साथ मिलकर कार्ययोजना तैयार की गई है।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments