फैक्ट्री के मैनेजर और सुपरवाइजर पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

0
127

मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में नौकरी के लिए इंटरव्यू के बहाने बुलाकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने थाना कटघर क्षेत्र स्थित फर्म के मैनेजर और सुपरवाइजर पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा से शिकायत की थी। मामले में कप्तान ने शनिवार को थाना कटघर पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

कटघर थाना क्षेत्र निवासी युवती ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अपनी बीमारी के उपचार के लिए भोजपुर क्षेत्र में एक हकीम के यहां जाती थी। वहीं उसकी मुलाकात भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हो गई। इसके बाद दोनों में फोन पर बात भी होने लगी। युवती ने बताया कि आरोपित युवक ने कहा कि वह कटघर क्षेत्र में स्थित एक फर्म में सुपरवाइजर है और मैनेजर से अच्छे संबंध हैं। आरोपित ने युवती से कहा कि वह फर्म में उसकी नौकरी लगवा देगा।

पीड़िता के अनुसार 05 मई को आरोपित युवक इंटरव्यू और मैनेजर से मिलवाने बहाने उसे काशीपुर तिराहे पर बुलाया। पीड़िता के अनुसार वह काशीपुर तिराहे पर पहुंची तभी एक कार आकर रुकी। आरोपित युवक ने कहा कि जो कार में बैठा है वही मैनेजर है। इसके बाद आरोपित युवक फर्म में चलने की बात कहकर युवती को कार में बैठा लिया। आरोप है कि रास्ते में डीयर पार्क के पास आरोपितों ने तमंचा दिखाकर युवती को कब्जे में ले लिया। फिर दोनों उसके साथ दुष्कर्म किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here