फरीदपुर बरेली। नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती की मां बरेली गई हुई थी तभी दर्जनों दबंगों ने लाठी-डंडे हाथ में लेकर युवती के घर में घुसकर धावा बोल दिया कमरे में खींचने का प्रयास किया बमुश्किल युवती ने कमरा बंद कर अपने को बचाया तभी दबंग गंदी गंदी गालियां और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए युवती ने मां के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को दी तहरीर। घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।
मामला रेलवे क्रॉसिंग के पास खल्लपुर रोड का बताया गया है दबंगों की दबंगई उस समय दिखाई दी जब युवती की मां 23 मार्च गुरुवार को लगभग 11:00 बजे किसी जरूरी काम से बरेली गई थी दर्जनों दबंग हाथों में लाठी-डंडे लेकर उसके घर में घुस गए और उसे पकड़ कर कमरे में खींचने का प्रयास किया लेकिन युवती ने हिम्मत दिखाते हुए अपने को कमरे में बंद कर लिया। तभी दबंग गंदी गंदी गालियां देते हुए दबंग हाथों में लाठी-डंडे लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए इस दौरान मोहल्ले के तमाम लोगों की भीड़ लग गई ।बरेली से वापस लौटी युवती की मां ने अपनी बेटी से घटना की जानकारी ली युवती की मां ने बताया कि इन्हीं दबंगों ने होली पर भी दबंगई की सीमा लांघ दी थी दिनदहाड़े लाठी-डंडे लहरा कर गाली गलौज कर रहे थे लेकिन उसने मामले को हल्के में ले लिया अब दबंगई चरम पर है तो उसने दर्जनों दबंगों के खिलाफ तहरीर पुलिस को देकर वीडियो की जांच कर कार्यवाही की मांग की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है!