बरेली, 23 फरवरी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डी0 कुमार ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य किये जायेंगे, इच्छुक आवेदक ऑनलाइन www.hajcommittee.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। हज-2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2023 है। उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र का प्रारूप इसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन/ ऑफलाइन/मोबाइल एप ‘‘हज कमेटी ऑफ इण्डिया‘‘ पर आवेदन के पश्चात संलग्नकों सहित आवेदन पत्र सचिव/कार्यपालक अधिकारी, उ0प्र0 राज्य हज समिति, 10 ए विधानसभा मार्ग, लखनऊ को सम्बोधित कर हार्ड कॉपी उनके कार्यालय को डाक अथवा दस्ती जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि हज-2023 जिला स्तर पर हज यात्रियों की सुविधा हेतु मदरसा मंजरे इस्लाम सौदागरान बरेली, मदरसा जामिया नूरिया रजविया बाकरगंज बरेली मदरसा इशातुल उलूम सराय खाम बरेली, मदरसा जामा ए मेंहदिया सेंथल नवाबगंज बरेली व बरेली हज सेवा समिति, मास्टर बन्ने खां इण्टर कालेज निकट के0जी0एन0 मस्जिद, ठिरिया निजावत खां, बरेली को हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया गया है ताकि हज यात्रियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में सुविधा प्रदान की जा सके।