Homeराज्यउत्तर प्रदेशहोली पर्व पर परिवहन नियम  चलायेगा 2065 अतिरिक्त बसे- दयाशंकर सिंह

होली पर्व पर परिवहन नियम  चलायेगा 2065 अतिरिक्त बसे- दयाशंकर सिंह

लखनऊ: 28 फरवरी, 2023

प्रदेश सरकार त्यौहारों के मद्देनजर यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचाने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिये परिवहन निगम अतिरिक्त बसों का आवश्यकतानुसार संचालन करता है। इसी के दृष्टिगत आगामी 07-08 मार्च को पड़ने वाली होली पर्व के दृष्टिगत परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह ने बताया है कि परिवहन निगम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अतिरिक्त बस सेवायें उपलब्ध करायेगा। यात्रियों की सुविधा के लिये इस वर्ष होली पर्व पर 2065 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है, जिससे कि होली के अवसर पर प्रदेश के लोगों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित एवं सुविधाजनक ढंग से पहुंचाया जा सके। प्रदेशवासियों को सरल, सस्ती एवं सुरक्षित यात्रा मुहैया कराना प्रदेश सरकार का दायित्व है।
श्री दयाशंकर सिंह ने बताया परिवहन निगम द्वारा सभी 20 क्षेत्रों के लिये अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गयी है। प्रयागराज क्षेत्र में 140, कानपुर में 60, इटावा में 200, मुरादाबाद में 150, बरेली में 50, गाजियाबाद में 250, देवीपाटन में 40, आजमगढ़ में 50, लखनऊ में 60, मेरठ में 140, अयोध्या में 60, वाराणसी में 40, गोरखपुर में 300, अलीगढ़ में 65, नोएडा में 150, झांसी में 40, आगरा में 100, हरदोई में 60, चित्रकूट में 60 एवं सहारनपुर में 50 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गयी है। उन्होने बताया कि इस अतिरिक्त व्यवस्था से अन्य जगहों पर भी यात्रियों को आने जाने में असुविधा न हो, इसके लिए परिवहन निगम ऐसे मार्गों पर बसों की समुचित व्यवस्था रखेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments