होली पर्व में गुझियाें का बाजार गर्म, मिठाई-नमकीन की भी हो रही जोर-शोर से खरीदारी

0
28

लखनऊ, 06 मार्च (हि.स.)। लखनऊ में होली के त्याैहार के शुभ अवसर को लोग खुशियां व बधाईयां देकर पर्व मनाने में जुट गए हैं और बाजारों भी खरीददारों के लिए सज गए हैं। राजधानी के बाजारों में अबीर गुलाल रंग, गुझियां, मिठाई, दही बड़ा और मुंह का स्वाद बदलने वाले नमकीन की खरीदारी जोर शोर हो रही है।

लखनऊ के निराला नगर में रंग, अबीर, गुलाल और पिचकारियों की एक दर्जन से ज्यादा दुकानें सज गई है। बच्चों और महिलाओं को पसंद हर्बल रंग की भरपूर मांग देखते हुए दुकानदारों ने रंग की कई प्रकार की प्लेट लगा रखी है। निराला नगर से कुछ दूरी पर ही डालीगंज मार्ग पर लखनऊ के मशहूर नमकीन वाले दुकानदारों ने इस बार होली को विशेष बनाने के लिए 22 प्रकार की नमकीन जो अलग अलग स्वाद देते हैं, उसके स्टाल लगा दिया हैं।

शहर में एक-दूसरे से मिठाइयों की प्रतिस्पर्धा करने वाले दुकानों में रंग-बिरंगी स्वादिष्ट गुजियां सजाकर लगा दी गई है और पांच सौ रुपये किलो से लेकर नौ सौ रुपये किलो तक उसकी बिक्री की जा रही है। एक दुकान में तो बाहुबली गुजियां बनाई गई है, जिसका वजन पांच किलो के आसपास है।

अपने मसाले और स्वाद के लिए प्रसिद्ध साहू के दही बड़े भी होली में अलग ही मांग रख रहे हैं। दही बड़ों की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है और 20 रुपये में उपलब्ध है। होली के वक्त इसकी मांग पूरी नहीं की जा पा रही है। चारबाग मार्ग पर लगने वाले खुले दही बड़े भी लोगों ने बड़ी संख्या में खरीद कर घर में रख लिए हैं, जिसकी कीमत मात्र 10 रुपये ही हैं।

लखनऊ में सोमवार को छोटे बड़े बाजारों में होली की तैयारी करते हुए भारी भीड़ मौजूद देखी जा रही है। विभिन्न बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम भी चुस्त-दुरुस्त रखे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here