Homeराज्यउत्तर प्रदेशरेलवे ने गर्मी को देखते हुए स्टेशनों पर की शीतल जल की...

रेलवे ने गर्मी को देखते हुए स्टेशनों पर की शीतल जल की व्यवस्था

बरेली : इज्जतनगर मंडल यात्रियों की सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार हेतु सदैव प्रयासरत है। ‘‘जब-जब पड़ती है भीषण गर्मी, और सूखने लगता है रेल यात्रियों का हलख, तब होती है उन्हें शीतल नीर की आस‘‘। इस कथन को चरित्रार्थ करने के लिए इज्जतनगर मंडल द्वारा यात्रियों को शीतल नीर उपलब्ध कराने के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं।

इज्जतनगर मंडल के रेलवे स्टेशनों यथा इज्जतनगर में 6; फर्रुखाबाद, कासगंज, पीलीभीत में 5-5; काठगोदाम, लालकुआं, मथुरा छावनी, काशीपुर, बरेली सिटी, बदायूँ, भोजीपुरा में 4-4; रुद्रपुर सिटी, कन्नौज, टनकपुर में 3-3; फतेहगढ़, हल्द्वानी, हाथरस सिटी, बरेली जं., बहेड़ी, किच्छा में 2-2 तथा गुरसहायगंज, कायमगंज, बिलासपुर रोड, गंजडुण्डवारा, पटियाली, रावतपुर, बिल्हौर, रामनगर, बाजपुर, उझानी एवं पंतनगर में 1-1 जल शीतक लगाये गये हैं। इस तरह मंडल के 31 रेलवे स्टेशनों पर कुल 81 जल शीतक कार्यशील अवस्था में हैं, जिससे रेल यात्रियों एवं उपयोगकत्र्ताओं को इस भीषण गर्मी में शीतल जल उपलब्ध हो सके।

इज्जतनगर मंडल के लगभग सभी रेलवे स्टेशनों पर शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 1829 टेप जलापूर्ति के अतिरिक्त 369 इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प भी उपलब्ध हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments