Homeराज्यउत्तर प्रदेशअंतर विभागीय पूर्वोत्तर रेलवे खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का हुआ आगाज़

अंतर विभागीय पूर्वोत्तर रेलवे खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का हुआ आगाज़

बरेली 18 फरवरी, 2023: पूर्वोत्तर रेलवे क्रीडा संघ, इज्जतनगर के तत्वाधान में 18 से 26 फरवरी 2023 तक रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम रोड नम्बर 4 इज़्ज़तनगर में आयोजित अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता में दो मैच खेले गये। पहला मैच आर पी एफ व स्टोर डिपो के मध्य खेला गया।जिसमें आर पी एफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 220 रनों का लक्ष्य रखा।जिसमें गोपाल ने 60 ,नीरज ने 42 व संदीप ने 34 रनों का योगदान दिया।स्टोर की तरफ से कृष्णा यादव व अमर सिंह ने 2-2 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टोर की टीम मात्र 18.3 ओवर में 112 रनों पर आल आउट हो गयी। राम भरोसे ने 24 रन बनाये।आर पी एफ की तरफ से नरेन्द्र व नीरज ने 2-2 विकेट लिए।इस तरह आर पी एफ ने यह मैच 107 रनों से जीत लिया।


प्रतियोगिता का दूसरा मैच लेखा विभाग व इंजीनियरिंग विभाग के मध्य खेला गया।जिसमें लेखा विभाग ने पहले खेलते हुए सचिन खत्री के 48 रनों की मदद से 126 रनों का लक्ष्य रखा।इंजीनियरिंग की ओर से राजपाल ने 3 एवं शाहिद व कौशिक ने 2-2 विकेट लिये।लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंजीनियरिंग की टीम ने 126 रनों का लक्ष्य 17.4 ओवरों में प्राप्त कर जीत दर्ज की।जिसमें सूरज ने 42 व लोकेश ने 27 रनों का योगदान दिया।लेखा विभाग की ओर से अमरपाल ने 3 विकेट लिये।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव द्वारा सभी विभागों की टीमों व कोचों से परिचय प्राप्त कर किया गया।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्राट्रक्चर ) विवेक गुप्ता,अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजीव अग्रवाल,मंडल क्रीड़ा अधिकारी सनत जैन,नीतू सिंह,लक्ष्मी गुंजियाल, रोहित गुप्ता,अरुण कुमार,डॉ हरीश, ऋषि पाण्डेय,विनीत कुमार,निकुंज सक्सेना, राजकुमार,महेश गुप्ता,शैलेश सिंह, शुभम कुमार, सहायक क्रीड़ा अधिकारी शिखर दयाल, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments