गोरखपुर, आई.आर.सी.टी.सी द्वारा संचालित ज्योतिर्लिंग रामकथा यात्रा 09 अगस्त, 2023 को नई दिल्ली पहुँचने के साथ सफलतापूर्वक समाप्त हुई।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा निरन्तर किये जा रहे प्रयासों के क्रम में भारत गौरव टूरिस्ट टेªनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। भारत गौरव टेªन के माध्यम से ज्योर्तिलिंग रामकथा यात्रा चलाई गई, जो कि 09 अगस्त,2023 को सफलतापूर्वक समाप्त हुई। इसके माध्यम से पूरे भारत से हजारों श्रद्धालु लाभान्वित हुये। इस यात्रा का नेतृत्व पूज्य मुरारी बापू ने किया । मुरारी बापू देश और दुनिया में रामकथा वाचक के रूप में विख्यात हैं।
18 रात्रि एवं 19 दिनों की यह यात्रा 22 जुलाई,2023 से ऋषिकेश से शुरू होकर पवित्र ज्योर्तिलिंग मन्दिरों एवं धामों से होकर गुजरी। 19 दिनों की लम्बी यात्रा 09 अगस्त,2023 को समाप्त हुई और श्रद्धालु ज्ञानवर्धन, एकता, शान्ति, सम्मान की भावना के साथ अपने घरों को वापस लौटे। यह तीर्थयात्रा पूज्य मुरारी बापू के सानिध्य में भगवान राम के आदर्श मूल्यों जैसे कि सत्य, प्रेम एवं भाईचारा के प्रसार के साथ सम्पन्न हुई।
इस यात्रा के दौरान विश्वनाथ, वैद्यनाथ, मल्लिकार्जुन, त्रयंबकेश्वर, घृणेश्वर, भीमाशंकर, सोमनाथ, नागेश्वर, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, रामेश्वरम के अतिरिक्त पुरी, रामेश्वरम एवं द्वारिकाधाम के दर्शन का लाभ श्रद्धालुओं को मिला ।
Home राज्य उत्तर प्रदेश आई.आर.सी.टी.सी द्वारा संचालित ज्योतिर्लिंग रामकथा यात्रा का नई दिल्ली पहुँचने पर सफलता...