काशीराम सदैव समाज मे बराबरी के पक्षधर थे:आशीष यादव

0
105

समाजवादी पार्टी के प्रांतीय आवाहन पर आज काशीराम के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय,गाँधी नगर,बदायूँ पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये गए।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि काशीराम भारतीय राजनीतिज्ञ व समाज सुधारक थे। उन्होंने वर्ण व्यवस्था में बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान के लिये कार्य किया।उन्होंने दलित शोषित संघर्ष समिति तथा बामसेफ की स्थापना की।वे सदैव समाज मे बराबरी के पक्षधर थे।वे समाज मे व्याप्त ऊंच-नीच,अमीरी-गरीबी के विरोधी थे,उनका मानना था कि जब प्रत्येक मनुष्य ने मानव रूप में जन्म लिया है तो उसे समाज में उपस्थित प्रकृति की प्रत्येक सुविधा का बराबर हक़ मिलना चाहिये।आज उनके परिनिर्वाण दिवस के मौके पर हम सभी समाजवादी यह संकल्प लेते हैं कि काशीराम के पद चिन्हों पर चलकर गरीब,शोषित,पीड़ित आदि के हितों के लिये संघर्ष करते रहेंगे।
इस मौके पर शेखुपुर से विधायक हिमांशु यादव,रेखा चंद्रा,अशोक यादव,मोरसिंह जाटव,नत्थूराम कश्यप,सतेंद्र यादव एड0,बाबू अंसारी,एम0 पी0 सिंह,रक्षपाल सिंह,संतोष कश्यप,मोहम्मद जावेद आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here