कानपुर देहात, 14 फरवरी (हि.स.)। जनपद में रुरा तहसील में मडौली गांव में मां-बेटी की जलकर मौत की घटना में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है। एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह ने प्रकरण में फरार जेसीबी चालक को पकड़ने की जानकारी दी है।
एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह ने मंगलवार को बताया कि कानपुर देहात में मां-बेटी की मौत के मामले में जेसीबी चालक दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हैं, जल्द सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। जो टीमें इसमें लगाई गई हैं वो लगातार इन्ही आरोपियों की तलाश कर रही हैं।