शाहजहांपुर: । शाहजहांपुर के खिरनी बाग रामलीला मैदान मेंसपा नेत्री स्व: फूलन देवी की जयंती समारोह समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सपा नेता बदायूं धर्मेंद्र यादव ने एक बजकर 31 मिनट पर पहुंचकर मंच से आए लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और साथ ही जनपद स्तरीय सपा पदाधिकारियों के साथ एक साथ खडा कर एकजुटता का सन्देश दिया।