Homeराज्यउत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीएमओ के नेतृत्व में शुरू हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

 मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीएमओ के नेतृत्व में शुरू हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

12 फरवरी, बरेली।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच करने वाले अस्पतालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है। सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें शहरी और देहात क्षेत्र के अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच करने में जुटी हैं। अब तक 55 अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की जा चुकी है। इनमें डॉक्टर ना होने और खामियां पाए जाने पर भ्रूण लिंग की जांच कराने के आरोप में चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जबकि नौ अल्ट्रासाउंड सेंटर सील किया चुके हैं। सीएमओ डॉ बलबीर सिंह ने नोडल अफसर डॉ हरपाल सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ अल्ट्रासाउंड सेंटर में की गई अब तक की कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। भ्रूण लिंग की जांच कराने वालों के खिलाफ तत्काल एफआईआर कराने के भी आदेश दिए हैं।

पीएनडीटी एक्ट में होती है अल्ट्रासाउंड सेंटर्स के खिलाफ कार्रवाई

पीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत अल्ट्रासाउंड सेंटर में भ्रूण लिंग की जांच कराना कानूनी अपराध है। ऐसा पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है। बरेली में 240 अल्ट्रासाउंड सेंटर हैं। इसमें 75 अल्ट्रासाउंड सेंटर देहात क्षेत्र में है जबकि 166 अल्ट्रासाउंड सेंटर शहरी क्षेत्र में है। जनवरी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 23 केंद्रों की जांच की है। फरवरी में अब तक 32 अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच की जा चुकी है। सीएमओ डॉ बलबीर सिंह ने सोमवार से अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

बरेली के इन अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गिर चुकी है अब तक गाज

स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बरेली में अब तक 55 अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच पड़ताल की है। इसमें भ्रूण लिंग की जांच कराने के आरोप में कोपल हॉस्पिटल, डॉक्टर उपस्थित होने पर कृष्णा अल्ट्रासाउंड सेंटर, रेनू अल्ट्रासाउंड सेंटर फरीदपुर, वरदान अल्ट्रासाउंड सेंटर भुता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके अतिरिक्त लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर बहेड़ी, रीजनल हॉस्पिटल, ग्लोबल अल्ट्रासाउंड सेंटर बहेड़ी, कैंपर हेल्थ केयर सेंटर बरेली, अल्फा डायग्नोस्टिक सेंटर बरेली, राधिका आईवीएफ एंड चाइल्ड केयर सेंटर बरेली, पल्लवी अल्ट्रासाउंड सेंटर, रिगार्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर देवचरा, जनता अल्ट्रासाउंड सेंटर फतेहगंज पश्चिमी बंद होने और डॉक्टर ना होने के आरोप में सील किए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments