बरेली 26 जून, 2023ः मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा एवं गुरु पुर्णिमा के अवसर पर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यात्रियों को सुविधाजनक रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा 05314/05313 मथुरा जं.-कासगंज-मथुरा जं. मेला विशेष गाड़ियों का संचलन मथुरा जं. एवं कासगंज से 27 जून, 2023 से 04 जुलाई, 2023 तक 8 फेरों में अधोलिखित समय एवं ठहराव के साथ संचालन किया जायेगा:-
05314 मथुरा जं.-कासगंज मेला विशेष गाड़ी मथुरा जं. से 14.05 बजे, मथुरा छावनी से 14.20 बजे, हाथरस सिटी से 14.57 बजे, सिकन्दरा राव से 15.27 बजे तथा मरहरा से 15.47 बजे प्रस्थान कर कासगंज 16.15 बजे पहुँचेगी। जबकि 05313 कासगंज-मथुरा जं. मेला विशेष गाड़ी कासगंज से 16.50 बजे, मरहरा से 17.04 बजे, सिकन्दरा राव से 17.20 बजे, हाथरस सिटी से 17.50 बजे, मथुरा छावनी से 18.56 बजे प्रस्थान कर मथुरा जं. 19.40 बजे पहुँचेगी।