- बरेली 19 अप्रैल, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल पर मां पूर्णागिरि मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सुविधाजनक रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 01 जोड़ी अनारक्षित मेला स्पेशल सवारी गाड़ी 05305/05306 पीलीभीत-टनकपुर- पीलीभीत के मध्य 20 अप्रैल, 2023 से प्रतिदिन निम्नलिखित समयसारणी के अनुसार संचालित की जायेगी:-
- मेला स्पेशल 05305 पीलीभीत से 20:25 बजे, खटीमा से 21:15 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 21.50 बजे पहुंचेगी एवं वापसी में मेला स्पेशल 05306 टनकपुर से 22.30 बजे, खटीमा से 23.00 बजे प्रस्थान कर पीलीभीत 23.55 बजे पहुंचेगी।
- मेला स्पेशल गाड़ी का संचालन यात्रियों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा।
पीलीभीत-टनकपुर मेला स्पेशल के यात्रीगण कृपया ध्यान दें.
RELATED ARTICLES