Homeराज्यउत्तर प्रदेशप्रत्येक माह की 07 तारीख तक जवानों को ड्यूटी भत्ते का भुगतान...

प्रत्येक माह की 07 तारीख तक जवानों को ड्यूटी भत्ते का भुगतान अवश्य हो जाना चाहिए:गिरीश चन्द्र यादव

लखनऊ, दिनांक 14 फरवरी, 2023
प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने आज युवा कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि पीआरडी जवानों की ड्यूटी रोस्टर से लगाई जाये और प्रत्येक जवान को ड्यूटी करने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह की 07 तारीख तक जवानों को ड्यूटी भत्ते का भुगतान अवश्य हो जाना चाहिए। अन्यथा संबंधित अधिकारियों को विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने पुरूष एवं महिला मंगल दलों के गठन में शिथिलिता बरतने वाले 25 जिलों के जिला युवा कल्याण अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्ट देने के निर्देश दिए हैं।
जेल रोड स्थित प्रांतीय रक्षक दल एवं युवाकल्याण महानिदेशालय में आयोजित बैठक में अपर मुख्य सचिव डा0 नवनीत सहगल, विशेष सचिव कुमार प्रशांत सहित सभी जिलों के जिला युवाकल्याण अधिकारी मौजूद थे। श्री यादव ने विभागीय बजट की समीक्षा करते हुए कहा कि यदि जवानों को काम नहीं मिला और बजट सरेंडर हुआ तो संबंधित जिले के अधिकारी का वेतन रोक दिया जायेगा और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि पुराने स्टेडियम के जीर्णोद्वार का कार्य जिला युवा कल्याण अधिकारी की देख-रेख में किया जाये। सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ प्रत्येक युवा को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पीआरडी जवानों को नियमित रूप से काम मिले, इसके लिए निजी क्षेत्र में भी इनकी ड्यूटी के लिए शीघ्र प्राविधान किया जायेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री जी घोषणा और खेलो इण्डिया खेलो योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करने के कड़े निर्देश भी संबंधित एजेंसी के अधिकारियों को दिये।
डा0 नवनीत सहगल ने पीआरडी जवानों के मानदेय का समय से भुगतान करने के लिए विभाग के उपनिदेशकों को सख्त निर्देश दिए। युवा कल्याण द्वारा संचालित प्रत्येक स्टेडियम की सुरक्षा हेतु पीआरडी जवानों को तैनात करने और क्लब बनाकर स्टेडियम में आने के लिए लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवक एवं महिला मंगल दलों के शत-प्रतिशत गठन कार्य आगामी 31 मार्च तक हर हाल में पूर्ण किया जाये। मंगल दलों को अन्य आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। सोसाइटी एक्ट के तहत इनका रजिस्ट्रेशन भी कराया जायेगा। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि युवा कल्याण मुख्यालय पर स्टार्टअप एक्सचेंज का आयोजन प्रत्येक सप्ताह में एक दिन किया जायेगा और इसमें उद्यमियों को भी आमंत्रित किया जायेगा। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि मंगल दलों के 90 हजार समूहों को एक साथ-जोड़ने के लिए एक ऐप भी तैयार कराया जा रहा है। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में उपनिदेशक सी0पी0 सिंह, अजातशत्रु शाही सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सम्पर्क सूत्र- अमित यादव

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments