गोरखपुर, 30 अप्रैल, 2023 : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु किये जा रहे वाराणसी जं. यार्ड के रिमाडलिंग कार्य एवं मुरादाबाद मंडल के मुख्य रेल मार्ग पर गाड़ियों के दबाव को कम करने हेतु गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण एवं निरस्तीकरण का विस्तार तथा पूर्व से निरस्त गाड़ियों की बहाली निम्नवत किया जायेगा :-
निरस्तीकरण-
- लखनऊ जं. एवं आनन्द विहार टर्मिनस से 30 अप्रैल से 09 मई, 2023 तक चलने वाली 12583/12584 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- बनारस एवं देहरादून से 30 अप्रैल से 09 मई, 2023 तक चलने वाली 15119/15120 बनारस-देहरादून-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- लखनऊ जं. एवं चण्डीगढ़ से 30 अप्रैल से 09 मई, 2023 तक चलने वाली 15011/15012 लखनऊ जं.-चण्डीगढ़-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- झांसी एवं लखनऊ जं. से 08 मई से 04 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 11109/11110 झांसी-लखनऊ जं.-झांसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- लखनऊ जं. एवं मेरठ सिटी से 08 मई से 04 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 22453/22454 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- बनारस एवं लखनऊ से 08 मई से 04 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 15107/15108 बनारस-लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

मार्ग परिवर्तन-
- सिंगरौली से 29 अप्रैल से 08 मई, 2023 तक चलने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहजहाँपुर-बरेली-पीलीभीत के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहजहाँपुर-पीलीभीत के रास्ते चलाई जायेगी ।
- टनकपुर से 29 अप्रैल से 08 मई, 2023 तक चलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पीलीभीत-बरेली-शाहजहाँपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पीलीभीत-शाहजहाँपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
- शक्तिनगर से 29 अप्रैल से 08 मई, 2023 तक चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहजहाँपुर-बरेली-पीलीभीत के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहजहाँपुर-पीलीभीत के रास्ते चलाई जायेगी ।
- टनकपुर से 29 अप्रैल से 08 मई, 2023 तक चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पीलीभीत-बरेली-शाहजहाँपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पीलीभीत-शाहजहाँपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
निरस्तीकरण का विस्तार-
- पूर्व से 28 अप्रैल, 2023 तक निरस्त गाड़ी संख्या-14213 वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 28 मई, 2023 तक निरस्त रहेगी ।
- पूर्व से 28 अप्रैल, 2023 तक निरस्त गाड़ी संख्या-14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 29 मई, 2023 तक निरस्त रहेगी ।
निरस्त गाड़ियों की बहाली-
- पूर्व से 28 अप्रैल, 2023 तक निरस्त गाड़ी संख्या-05117 बनारस-प्रतापगढ़ विशेष गाड़ी 29 अप्रैल, 2023 से पूर्ववत चलाई जायेगी ।
- पूर्व से 28 अप्रैल, 2023 तक निरस्त गाड़ी संख्या-05118 प्रतापगढ-बनारस़ विशेष गाड़ी 29 अप्रैल, 2023 से पूर्ववत चलाई जायेगी ।