Homeराज्यउत्तर प्रदेशरमजान के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जाए

रमजान के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जाए

लखनऊः उत्तर प्रदेश के राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र प्रेषित करते हुए रमजान के पवित्र माह के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। श्री सैफी ने अपने पत्र में कहा है कि रमज़ान का पवित्र महीना 23 मार्च से शुरू हो रहा है और यह निश्चित रूप से मुसलमानों के लिए बहुत बड़ा त्योहार है। रमज़ान महीने में सभी मुसलमान इबादत करते हैं। उन्होंने कहा है कि रमजान के माह में प्रदेश के समस्त जनपदों के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इबादतगाहों के परिसर के आसपास साफ-सफाई व सहरी, इफ्तार के समय नियमित रूप से बिजली/पानी की आपूर्ति तथा मस्जिद के पास स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित करने का कष्ट करें।
श्री सैफी ने यह भी कहा है कि रमजान माह के दौरान सभी बुनियादी सुविधायें क्रियाशील रखी जायें ताकि नमाजियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही व्यापक सुरक्षा के इंतजाम कराया जाये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments