Homeराज्यउत्तर प्रदेशसेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की की...

सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की की कामना

बरेली: इज्जतनगर मंडल पर माह फरवरी, 2023 में सेवानिवृत्त हुए 13 रेल कर्मचारियों को सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी ,प्रमोद कुमार भारती ने लगभग रु. 4,11,13629 की समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज प्रदान किए तथा सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों को सलाह दी कि समापक भुगतान के मद में उन्हें प्राप्त हुई धन राशि उनके पूरे जीवन की अमूल्य धरोहर है। अतः आप इन समापक राशि का बहुत ही सोच समझ कर निवेश करें।

सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों में सर्वश्री पवन कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर; रतन चन्द्र पौल, ट्रैक मेंटेनर,रेल पथ/कासगंज;अनिल कुमार, अवर लिपिक ,सीनियर सेक्शन इंजीनियर ,कार्य, इज्जतनगर; ललित रायन टुडू, वरिष्ठ टेक्नीशियन,इज्जतनगर; राम भजन, वॉल्व मैन,इज्जतनगर; शशि कान्त अवस्थी, मुख्य गाड़ी लिपिक,काशीपुर; धीरेन्द्र सिंह, काटा वाला,टनकपुर; सुधीर पैट्रिक, स्टेशन अधीक्षक,बमियाना; नन्ही देवी, सहायक हेल्थ केयर,पीलीभीत; भगवती यादव, वरिष्ठ टेक्नीशियन,पूर्व डिपो इज्जतनगर; हेमा नेगी, हेल्पर,सिंगनल,लालकुआँ; महेश , वरिष्ठ टेक्नीशियन,लालकुआँ; हरेन्द्र कुमार सिंह, ट्रैकमैन्टेनर,रेल पथ,इज्जतनगर शामिल हैं।
इस अवसर पर मान्यता प्राप्त यूनियन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments