Homeराज्यउत्तर प्रदेशप्री और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 11 रेलगाड़ियों के रूट प्रभावित

प्री और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 11 रेलगाड़ियों के रूट प्रभावित

मुरादाबाद। बुधवार को उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ रेल मंडल में प्री और नॉन इंटरलाकिंग के चलते रेल संचालन में फेरबदल किया गया है। मुरादाबाद रेल मंडल से चलने वाहो कर गुजरने वाली 11 रेलगाड़ियां रूट बदलकर चलेंगी। 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलने वाले रेल कार्यों के कारण ट्रेनों को प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और बाराबंकी होकर चलाया जाएगा।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि एनआई वर्क के करण मुरादाबाद रूट की ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। योगनगरी – हावड़ा ( 13009-10), किसान एक्सप्रेस (13307-08) ट्रेनें एक से 9 अप्रैल और जलियावाला बाग (18103-04) 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक प्रतापगढ़ होकर चलेगी। जबकि भगत की कोठी-कामाख्या (15623) ट्रेन 4 अप्रैल व अमृतसर-न्यू तिनसुकिया (15934) ट्रेन सात अप्रैल और गरीब नवाज एक्सप्रेस (15715-16) ट्रेन अलग अलग दिनों में बाराबंकी व अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस (14650) ट्रेन 1 अप्रैल, 3 अप्रैल , 5 अप्रैल और 8 अप्रैल को रूट बदलकर चलेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments