Homeराज्यउत्तर प्रदेशAVR Welfare society:की ओर से रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन

AVR Welfare society:की ओर से रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन

AVR Welfare society आनंद विहार रामपुर रोड बरेली की ओर से आज मस्जिद चौक आनंद विहार कॉलोनी में रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर सोसाइटी अध्यक्ष इमरान शौकत, सपा नेता गजनफर अली खान फिरोज़ अहमद परवेज़ हनीफ डॉक्टर सरताज हुसैन, स मोहम्मद दारा एडवोकेट, सलमान ज़मीर , विशाल सक्सेना, यामीन ज़ैदी, आदिल एडवोकेट, तंज़ीम हुसैन कल्लू, अली, फिरोज़ शौकत, हाफिज अमीर खान साहब आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर अली खान ने कहा रोज़ा रखने से इस पाक महीने में इबादत करने से हर एक नेकी के बदले 70गुना नेकी का सबाब मिलता है रोजेदार का हर नेक काम इबादत में लिखा जाता है, और रोज़ा खोलने के bad देश प्रदेश में अमन शांति के लिए दुआ करी गई और अली खान ने कहा इस तरीके के कार्यकार्मो से देश में हिंदू मुस्लिम एकता की नज़ीर मिसाल दी जाती कार्यक्रम की सफ़लता के लिए इमरान शौकत व फिरोज़ परवेज़ साहब ने सबका आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments