सभी विद्यालय निरीक्षक प्रतिदिन परीक्षा समाप्ति के बाद देर रात्रि तक टीम गठित करके प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करें-सचिव दिव्यकांत शुक्ल

0
62

लखनऊ : दिनांक : 17 फरवरी, 2023
 
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने यूपी बोर्ड वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिट की परीक्षाओं में परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा एवं शुचिता के दृष्टिगत विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरते जाने के सम्बन्ध दिशा-निर्देश जारी किये हैं। सभी विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रतिदिन परीक्षा समाप्ति के बाद देर रात्रि तक निगरानी करने हेतु स्वयं एवं आवश्यकतानुसार टीम गठित करके उनकी प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करेंगे। प्रभावी निगरानी में यह सुनिश्चित किया जाय कि परीक्षा केन्द्र के स्ट्रांग रूम पूर्णतः सील हैं, 24 घण्टे सी०सी०टी०वी० की निगरानी में हैं तथा इसके साथ ही स्ट्रांग रूम की चाभी केन्द्र पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट की अभिरक्षा में सुरक्षित रखी गयी है। प्रत्येक जनपद में निगरानी कार्यों की समीक्षा माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम से प्रतिदिन देर रात्रि तक की जायेगी। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत कार्यवाही में किसी प्रकार का विचलन न किया जाय।
सम्पर्क सूत्र-प्रदीप कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here